51W1314राज्य योजना के अंतर्गत जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र राजपुर में देहरादून शहर के डालनवाला क्षेत्र के बलबीर रोड , मोहिनी रोड , प्रीतम रोड, कर्ज़न रोड , सर्कुलर रोड, लक्ष्मी रोड ,इंदर रोड ,म्युनिसिपल रोड,चंदर रोड, नेमी रोड एवं तेगबहादुर रोड में माइक्रोसरफेर्सिंग से मार्ग सुधारीकरण का कार्य।