54W1280राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र सहसपुर में मुख्य मार्ग शिमला बाईपास पर स्थित पेलियों चैक पर संजय गुप्ता की दुकान से शहीद जय सिंह मार्ग जाने वाले आन्तरिक मार्ग पर बसक चैक के पास नहर से लगती हुई सड़क जो प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र नया गांव से होते हुए सब बालाराम जी के घर तक जाने वाले आन्तरिक मार्ग का इंटरलाॅकिंग टाइल द्वारा पुनःनिर्माण कार्य।