Infrastructure Damage Report : Sher Nala Bridge

7901 - निर्माण खण्ड हल्द्वानी - Nanital

2

Total Damage Spots

₹ 25.00 Lakhs

Total Estimated Cost

0

Completed

2

Pending

Status Wise Distribution
Cost Analysis

EE Office: निर्माण खण्ड हल्द्वानी

District: Nanital

Segment ID: 83, EE Segment ID: 7901

Pics Count: 10

Damage Spots Details
Spot #1 - ID:556 , दानी बंगर मोड़ से 3.00 कि0मी0 आगे 79.375

26-07-2025

Provisions (प्रावधानों की सूची)

पोकलैण्ड मशीन से चैनेलिंग का कार्य। वायरक्रेट का कार्य। सी0सी0 एम-20 द्वारा एप्रैन का कार्य।

Remark: दिनाॅक 26.07.2025 को रात्री में हुई अतिवृष्टि/ प्राकृतिक आपदा के कारण रामनगर-कालाढूॅगी-हल्द्वानी-काठगोदाम- चोरगलिया- सितारगंज- बिजटी एस0एच0-41 के कि0मी0 79 के है0 मी0 8-10 में निर्मित 45 मी0 स्पान आर0सी0सी0 सेतु के अपस्ट्रीम में पानी का बहाव बायी ओर हो गया है, जिससे नदी के बांयी और अत्यधिक भू-कटाव होने के फलस्वरूप किशनपुर रेंज के अन्तर्गत किशनपुर उत्तरी बीट कक्ष संख्या-1 बी0 में वन संपदा को अत्यधिक क्षति हुई है एवं भविष्य में भी बरसात आपदा के दृष्टिगत भू-कटाव एवं वन संपदा को क्षति के साथ-साथ सेतु के बांऐ एबटमेन्ट/एप्रोच मार्ग में कटाव/क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना बनी हुई है।

₹ 22.00 Lakh
Identified
Fund:Unknown
Spot #2 - ID:560 , शेरनाला कि0मी0 82 के चैनेज 200 से चैनेज 700 के बीच 82.600

26-07-2025

Provisions (प्रावधानों की सूची)

मार्ग पर हो रहे कटाव की सुरक्षा हेतु वायरक्रेट का कार्य।

Remark: दिनाॅक 26.07.2025 को रात्री में हुई अतिवृष्टि/ प्राकृतिक आपदा के कारण रामनगर-कालाढूॅगी-हल्द्वानी-काठगोदाम- चोरगलिया- सितारगंज- बिजटी एस0एच0-41 के कई स्थानों पर भू- कटाव हो गया है।पानी का बहाव से राज्य मार्ग संख्या- 41 के विभिन्न स्थान किमी0 79,82,83 में मार्ग के किनारे पटरी तथा दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई है एवं अत्यधिक पानी का बहाव आने के कारण मार्ग के कटाव की सम्भावना बनी हुई है। कटाव से मार्ग को क्षतिग्रस्त होने से रोकने हेतु वायर क्रेट लगवाया जाना आवश्यक है।

₹ 3.00 Lakh
Identified
Fund:Unknown

All Damage Spots

ID Date Location Cost (₹) Status Yojana
556 26-07-2025 दानी बंगर मोड़ से 3.00 कि0मी0 आगे 22.00 Identified Not Decided
560 26-07-2025 शेरनाला कि0मी0 82 के चैनेज 200 से चैनेज 700 के बीच 3.00 Identified Not Decided